Monday 2 January 2023

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की एक आवश्यक बैठक

 पटना. भारत जोड़ो यात्रा, बिहार के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की एक आवश्यक बैठक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह,सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.

     इस बैठक में निर्णय लिया गया कि विभिन्न यात्रा वाले जिलों में प्रवक्ताओं एवं पैनलिस्टों को प्रभारी बनाया जाय, जो वहां मीडिया से समन्वय स्थापित कर सकें. इसके लिए निम्न लोगों को अलग-अलग जिलों की  जिम्मेदारी दी गयी है जो निम्नलिखित है-

     भागलपुर- आनन्द माधव, खगडिया एवं बेगूसराय-कुंतल कृष्ण, समस्तीपुर-डा0 राजीव रंजन, दरभंगा-डा0 हसनैन कैसर, मधुबनी-भावना झा, सीतामढ़ी-रूपम यादव, शिवहर-राजेश राठौड़, पूर्वी चम्पारण-असित नाथ तिवारी, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली-प्रतिमा कुमारी दास, आरा-संजीव कर्मवीर, बक्सर एवं भभुआ-स्नेहाशीष वर्द्धन पाण्डेय,सासाराम-असफर अहमद, औरंगाबाद-आनन्द शंकर, गया-पंकज यादव.

      बांका जहां से यात्रा प्रारंभ हो रही है वहां वरीय प्रवक्ताओं को सामूहिक रूप से जिम्मेवारी दी गयी है. पूरे यात्रा के समय में मीडिया का एक कंट्रोल रूम बनेगा जो पटना से संचालित होगा.

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिस-जिस जिले से यात्रा गुजरेगी वहां यात्रा के दौरान एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जायेगा.

   मीडिया विभाग के दो पैनलिस्ट पंकज यादव एवं ई0 कमल कमलेश भारत यात्री के रूप में पूरी यात्रा में शामिल होंगे  तथा स्थानीय मीडिया को सूचना देने में सहयोग करेंगे.

      बैठक में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौड़, प्रवक्ता प्रतिमा कुमारी दास विधायक, भावना झा, आनन्द माधव, कुंतल कुष्ण, असितनाथ तिवारी, सौरभ सिन्हा, संजीव कुमार कर्मवीर, चुन्नू सिंह, डा0 मो0 हसनैन कैसर, डा0 राजीव रंजन प्रसाद, रूपम यादव,पंकज यादव, असफर अहमद, ई0 कमल कमलेश शामिल थे.

आलोक कुमार

No comments: