महात्मा गांधी नरेगा को नया आयाम देने में जूटा जहानाबाद
आवासीय भूमिहीनों को भूमि,इंदिरा आवास योजना से मकान,पेयजल,शौचालय और मनरेगा के तहत काम मिले जहानाबाद में

ग्राम प्लेक्स में जहानाबाद प्रशासन और गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास फेलोषीपभोगी पी0के0 आनंद ने बताया कि हम लोग चाहते हैं कि जहानाबाद के 7 प्रखंडों से 1000 महिला मेट की सूची तैयार करें। इन महिला मेटों को निर्धनतम क्षेत्र नागरिक समाज के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरांत कार्यक्रम पदाधिकारी मेट में बहाल करेंगे। आगे कहा कि मनरेगा में महिलाओं की भूमिका बहुत ही कम है। समूचे भारत में 50 प्रतिशत है। अकेले केरल में 80 प्रतिशत है। बिहार में 31 प्रतिशत है। वहीं जहानाबाद में सिर्फ
40
प्रतिशत है। जहानाबाद प्रशासन के द्वारा चलाये गये 40 दिवसीय पायलट प्रोग्राम में बढ़कर 67 प्रतिशत हो गयी है। अभी यहां पर 15 तरह के कार्य खोल रखा गया है। उन्होंने कहा कि हम लोग गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग लेना चाहते हैं। इसी लिए जहानाबाद जिले में कार्यरत संस्थाओं को बुलाया गया है।
उन्होंने कहा कि जहानाबाद जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को नया आयाम दिया गया है। यहां पर क्रियाशील स्वयं सहायता समूह एसएचजी की सदस्यों का सहयोग लिया गया। 40 दिवसीय पायलट प्रोग्राम में एसएचजी की सदस्यों की भूमिका अहम रही। कार्य को बखूबी से अंजाम दी गयी।
सूबे में रोजगार सेवक हड़ताल पर चले गये। ऐसी परिस्थिति में बहुआंकाक्षी मनरेगा का काम अवरूद्ध न हो। इसके आलोक में एसएचजी की सदस्यों का सहयोग लिया गया। मनरेगा में कार्य करने के इच्छुक श्रमिक समूह की सदस्य को आवेदन दे रहे हैं और उन सदस्यों के द्वारा आवेदकों को प्राप्ति रसीद भी दे रही हैं। इस तरह से बेरोजगारी भत्ता की राह खुल जा रही है।

मौके पर पैक्स के स्टेट मैंनेजर राजपाल ने कहा कि हम लोग सहयोग देने के लिए तैयार हैं। आरंभ में कुछ पंचायतों का चयन करके कार्य किया जा रहा है। उसे बढ़ाकर संपूर्ण जिले में कर दिया जाएगा। जिला स्तर पर पैक्स कार्यक्रम करने को तैयार है। इस अवसर पर धर्मराज, प्रमोद कुमार, नागेन्द्र गौतम, अनिवेश , संजय पासवान,नागेन्द्र कुमार आदि ने विचार व्यक्त किये। प्रगति ग्रामीण विकास समिति के प्रतिनिधि ने स्पष्ट तौर से जिलाधिकारी से आग्रह किया कि जिले के लोगों को आवासीय भूमिहीनों को भूमि,इंदिरा आवास योजना से मकान,पेयजल,शौचालय और मनरेगा के तहत काम मिले। इस पैकेज के साथ समर्थन करने का ऐलान किया।
No comments:
Post a Comment