कामता गांव के महादलितों के द्वारा प्रेशित आवेदन पत्र पर कार्रवाई
जमीन खींचकर बढ़ाने वाली चीज नहीं

वर्ष 1989 में 27 महादलितों को डेढ़-डेढ़ डिसमिल जमीन मिलीः

इसको आधार बनाकर अंचलाधिकारी को आवेदन दियाः
कामता मुसहरी गांव
के बारे में
लिखकर आवेदन पत्र
अंचलाधिकारी महोदय को पेष
किया गया। कामता
गांव के लोगों
के द्वारा प्रेशित
आवेदन कुछ दिनों
में दो कुर्सी
पार करके क्षेत्रीय
कर्मचारी षषि भण
पाडेण्य के पास
चला गया। क्षेत्रीय
कर्मचारी षषि भूशण
पाडेण्य ने जांच
पड़ताल करने के
बाद प्रतिवेदन अंचलाधिकारी
महोदय को पेष
कर दिये।
बसाने का भरोसा अंचलाधिकारी सतीष कुमार ने दियेः
इस समय
काफी दिक्कत से
महादलित मुसहर समुदाय के
लोग ‘अलग’ पर
रहते हैं। इसके
आलोक में अंचलाधिकारी
सतीष कुमार ने
कामता मुसहरी में
रहने वालों के
प्रति सहानुभूति व्यक्त
किये। इतना तक
कह गये कि
‘अलग’
के बगल में
जो गैर मजरूआ
भूमि है उस
पर महादलितों को
बसाया जाएगा। इसके
लिए सर्वे किया
जा रहा है।
हां, सर्वे में
पारदर्षिता जरूर होनी
चाहिए। जिसके पिता जी
अभी ‘अलग’ पर
रहते हैं। उनके
एक पुत्र अपने
पिताजी की जमीन
पर रह सकते
हैं। बाकी पुत्रों
का नाम का
सर्वे कर सूची
बनाना चाहिए। ने
देना चाहिए। ताकि
उनको सहजता से
बगल वाली
जमीन पर बसाया
जा सके।
सीओ ने पारदर्षिता के साथ सूची बनाने की जिम्मेवारी दीः
गैर सरकारी
संस्था प्रगति ग्रामीण विकास
समिति के कार्यकर्ता
मुकुल कुमार ने
अंचलाधिकारी सतीष कुमार
से मुलाकात कर
कामता गांव के
बारे में जानना
चाहा तो अंचलाधिकारी
महोदय ने कहा
कि कामता गांव
में जितने आवासीय
भूमिहीन हैं उनको
बगल वाले गैर
मजरूआ भूमि पर
बसा देंगे। याद
रहे कि जमीन
खींचकर बढ़ाने वाली चीज
नहीं है। इसके
लिए पूर्ण पारदर्षिता
के साथ आवासीय
भूमिहीनों को सूची
बनाकर महादलितों को
बसा देंगे। समिति
के कार्यकर्ता मुकुल
कुमार को सीओ
सतीष कुमार ने
पारदर्षिता के साथ
सूची बनाने की
जिम्मेवारी दिये। एक सप्ताह
के अंदर सूची
बनाने का समय
देने की मांग
की है।
आलोक कुमार