
आर . एस . बी . वाई . स्मार्ट
कार्ड से
मिलने वाले
लाभ के
तहत सवाल
किया गया
कि आर . एस . बी . वाई में
बीमा कवरेज
कितना होता
है ? आर . एस . बी . वाई में
अधिकतम पांच
सदस्यों के
परिवार के
लिए रू .30,000
तक की
राशि का
बीमा होता
है। जिसमें
रूपये 1000 की राशि एक साल
में दस
बार अस्पताल
आने जाने
के खर्च
के लिए
दिया जाता
है। बीमा
कार्ड में
कितने तरह
की बीमारी
का इलाज
हो सकता
है ? बीमा
काड्र में
एक हजार
से ज्यादा
बीमारियों का पैकेज है , जिनका
इलाज होता
है। इसके
अलावा कोई
ऐसी बीमारी
है जिसका
जिक्र पैकेज
में नहीं
है , तो
भी उसका
इलाज किया
जा सकता
है। मगर
उसके लिए
पहले बीमा
कम्पनी से
सहमती लेनी
पड़ती है।
इस सहमती
के लिए
1 से 2 घंटे
से लेकर
एक दिन
का समय
लग सकता
है।पैकेज प्रभार
का क्या
मतलब है ?
इसमें क्या - क्या आता
है ? पैकेज
प्रभार से
मतलब है
कि इलाज
से संबंधित
सभी व्यय
जैसे दवा , जांच , बिस्तर
की व्यवस्था , भोजन आदि
पैकेज का
हिस्सा होंगे
और अस्पताल
इनके लिए
रोगी से
कोई पैसा
नहीं लेगा।

कॉल
सेंटर सेवा
क्या होती
है और
यह क्या
करती है ?
बीमा कम्पनी
लाभार्थियों के मार्गदर्शन तथा लाभ
हेतु टेलीफोन
सेवाएं चलाती
है जिसके
जरिए लाभार्थी
एक राज्य
स्तर के
टोल - फ्री
नम्बर को
डायल करके
विभिन्न विषयों
के बारे
में मार्गदर्शन
प्राप्त कर
सकते हैं।
कॉल सेंटर
दिन में
24 घंटे , हफ्ते
में 7 दिन
और वर्ष - पर्यन्त काम
करता है।
कॉल सेंटर
पर फोन
करके लाभार्थी
निम्न जानकारी
ले सकते
हैं। पॉलिसी
के अन्तर्गत
कवरेज तथा
सुविधाओं से
संबंधित प्रश्नों
के उत्तर ,
सेवाओं के
बारे में
सामान्य मार्गदर्शन ,
पॉलिसी के
अन्तर्गत मिलने
वाले लाभों
के विवरण
तथा लाभान्वितों
की बची
हुई शेष
राशि और
नेटवर्क प्रदाताओं
तथा संपर्क
नम्बरों संबंधी
सूचना है।
Alok
Kumar
No comments:
Post a Comment