Sunday, 26 July 2015

एसडीओ के हस्तक्षेप से सड़क जाम हटा


गंगा किनारे जाने वाली सड़क को मिट्टी से अवरोध करने पर जमकर विरोध

त्योहार के मद्देनजर सड़क को पूर्ववत रखने का आदेश
पटना।दीघा से दीदारगंज तक सड़क निर्माण प्रस्तावित है।सीएम नीतीश कुमार के करकमलों से शिलान्यास करवाया गया था।चुनाव के आलोक में कार्य को गतिशील किया जा रहा है। कार्य विस्तार को दर्शाने के लिए जोरशोर से मिट्टी की कटाई जारी है। मिट्टी की कटाई करके आगे बढ़ने के दौरान गंगा किनारे जाने वाली सड़क पर मिट्टी डालने से अवरोध हो गया है। इसके आलोक में दीघा थानान्तर्गत मखदुमपुर मोहल्ले के लोगों ने जमकर बवाल काटा। इसमें अहम किरदार गंगा दियारा क्षेत्र (बालू खदान) से बालू निकासी करने वाले खदान माफियाओं ने अहम किरदार अदा किए।तुरंत पटना-दानापुर मुख्य मार्ग को मखदुमपुर स्थित मंदिर के पास सड़क जाम कर दिए। मौके पर गुस्सैल लोगों ने टायर जलाकर आक्रोश व्यक्त किए। इससे सड़क जाम हो गया। आवाजाही करने वाले परेशान हो उठे।इस बवाल को टालने में असफल दीघा थाना की पुलिस ने पटना सदर एसडीओ को सूचना दे दी। अव्वल तत्काल मौके पर एसडीओ का आगमन हुआ। यहां पर आते ही सड़क जाम को हटाने का आदेश दिया। जाम हटने के बाद मौके-ए-घटना एसडीओ गंगा किनारे जाकर मुआयना किए। गंगा किनारे ही एसडीओ ने सड़क को त्योहार के मद्देनजर सड़क को पूर्ववत रखने का आदेश दिया। इस बीच मखदुमपुर मोहल्ले के लोग सोमवार को पक्ष एसडीओ के पास रखेंगे।

आलोक कुमार


No comments: