कुर्जी मोड़ पर तैनात पुलिसकर्मियों को
बाल चालक नजर ही नहीं आती
पटना। अन्तरराष्टृ्ीय बाल मजदूर दिवस के अवसर पर बाल चालक हो देखा गया। पटना-दीघा-दानापुर मुख्य मार्ग पर धड़ल्ले से टेम्पो चला रहा है। इस रूट पर लगातार पुलिसया चेकिंग जारी है। बावजूद, इसके बाल चालक टेम्पो चलाने में मस्त है। कुर्जी मोड़ पर तैनात पुलिसकर्मियों का कहना है कि बाल चालक को देखा ही नहीं है। देखने से अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी। आगे में सवारी बैठाने के कारण ही बाल चालक बच निकल पा रहा है।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।
No comments:
Post a Comment