Thursday, 16 February 2017

ए.एन.एम.दीदी सुधा कुमारी गुस्से में



पटना। वेतन में वृध्दि करने की मांग को लेकर बाढ़ से चलकर पटना में सुधा कुमारी।
सुधा दीदी कहती हैं कि 2007 में 12 हजार की नियुक्ति की गयी । 3900 रू0 मानदेय निर्धारित किया गया । 2010 में मानदेय में वृद्धि कर 11500 रू0 कर दिया गया । इसके बाद 2014 में मानदेय में इजाफा कर 15500 रू0 किया गया । वर्ष 2016 में बढ़ाकर 17500 कर दिया गया ।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: