Thursday 16 February 2017

विवाह में कम खर्च के बदले अधिक खर्च करने की नौबत आ गयी

पटना। दीघा में है कुर्जी चर्च। इसे कुर्जी पल्ली कहा जाता है। ईसाई समुदाय के लोग धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने जाते हैं। यहां पर स्नान संस्कार, पापस्वीकार, परमप्रसाद,दृढ़करण, विवाह, पुरोहिताभिषेक, अंतिम संस्कार आदि का रस्म अदायगी की जाती है। विवाह के बाद भोज खाने की व्यवस्था चर्च परिसर में ही किया जाता था। इसे शराब पीने के मसले उठाकर बंद कर दिया गया। अब वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में कब्रिस्थान के सामने वाली जमीन पर की गयी है जो काफी कोस्टली है। विवाह की तैयारी में जमीन। प्रथम बार आयोजन।कुर्जी कब्रिस्थान के सामने। जमीन के मालिक 10 हजार लेंगेे । सजावट आपकी मर्जी खर्च कर लें। विवाह में कम खर्च के बदले अधिक खर्च करने की नौबत आ गयी है।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: