Thursday, 16 February 2017

किडनी के ऊपर झिल्ली आ जाने से.......

पटना। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह कहते हैं कि सी एम नीतीश कुमार के आवास की दूरी 1 किलोमीटर की है। बावजूद प्रशासिनिक उदासीनता के कारण महादलित मुसहर समुदाय के लोग फटेहाल जीवन बीता रहे हैं। इसके कारण गरीबता चरम पर है। इसका नतीजा यह है कि महागरीबों के घरों में महारोग घुसपैठ कर लिया है। इससे यह परिवार बेहाल हो हो गया है। यही हाल है स्वर्गीय राजदेव माँझी के घर का है । राजदेव और धर्मेन्द्ररी देवी के सहयोग से 3 बच्चे हुए । खुशबू कुमारी, शाहिल कुमार और चिन्टू कुमार। धर्मेन्दरी देवी और शाहिल कुमार रद्दी कागज आदि चुनने जाते हैं । खुशबू कुमारी 3 साल के चिन्टू कुमार की देखभाल करती हैं । 
इस बीच चिन्टू कुमार बीमार पड़ गया । सूजन चेहरा पर हो गया । 14.09.2016 को इन्दिरा गाँधी आयुर्विगान संस्थान में लिया गया । किडनी के ऊपर झिल्ली आ जाने की बात सामने आयी। इसके बाद इलाज हो सका। 24.12.2016 को निजी क्लिनिक में दिखाया गया ।  अभी तक गरीब परिवार हजारों खर्च कर चुके हैं ।
आलोक कुमार
मखदुमपुर बगीचा,दीघा घाट,पटना।

No comments: