पटना.‘गुडफ्राईडे‘ से सम्बन्धित चालीसा के दिनों में पूर्व की तरह प्रत्येक बुधवार तथा शुक्रवार को एस.के.लॉरेंस के नेतृत्व में भक्त जनों के सहयोग से ‘मुसीबत‘नामक गीत तथा प्रार्थना का भक्तिमय प्रार्थना प्रारम्भ 02 मार्च 2022 से प्रारम्भ हो गया।यह ‘मुसीबत‘ गायन बारह वर्षों से ईसाई बहुल इलाकों तथा चर्चों में एस.के.लॉरेंस के नेतृत्व में सफलता पूर्वक कराया जा रहा है।इसी क्रम में 02 मार्च को पहला ‘मुसीबत‘
गायन रिचर्ड अब्राहम के निवास स्थान चश्मा सेंटर गली, कुर्जी में भक्तिभाव से एस.के.लॉरेंस के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस भक्तिमय गीत को गाने में एस.के.लॉरेंस के अलावा इग्नासियूस पीटर, श्रीमती रोसलिन इ.पीटर, रॉड्रीक रिचर्ड अब्राहम, सिरील मरान्डी,करुणा कमल, अलका पौल, रंजीत, प्रकाश अब्राहम तथा कई भक्तजनों का साथ रहा।इस दौरान हाल में बांस कोठी के निवासी आल्फ्रेड पास्कल,जो इस गीत के पुराने तथा अच्छे गायक थे,उनके तथा रूस द्वारा युक्रेन में किये जा रहे आक्रमण में भारतीय छात्र की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए इनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करने, युक्रेन में जल्द युद्ध की समाप्ति एवं विश्वभर के ईसाईयों की सुरक्षा अच्छे स्वास्थ्य तथा विश्व शान्ति के लिये प्रार्थना की गई।
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment