Thursday, 3 March 2022

और वह आवाज गुम हो गई....

 

पटना.उसका नाम था आल्फ्रेड पास्काल..वह प्रभु येसु ख्रीस्त के दुख भोग प्रार्थना गीत ( मुसीबत) बहुत ही अच्छी तरह से गाता थे.. उत्तर बिहार के बेतिया से उद्गम प्राचीन परंपरागत गीत का गायन.. आज  जहां कही भी उत्तर भारत के भक्तजन गये,वहां प्राचीन परंपरागत गीत काे ढोकर ले गये..विलुप्त होने के कगार पर पहुंचने के पहले प्राचीन परंपरागत गीत को बचाने का प्रयास जारी है.. परंपरागत गीत को बचाने में बांसकोठी क्रिश्चियन के आल्फ्रेड पास्काल भी थे...बांसकोठी क्रिश्चियन में स्थित मां मरियम के ग्रोटो के परिसर में मुसीबत

गायन चलता था..श्रेष्ठ गायकों में शुमार थे सबका मामा आल्फ्रेड पास्काल...उनके साथ लोग भी शामिल होते थे..  आज सबका मामा आल्फ्रेड पास्काल नहीं रहे मगर उनकी यादे अमर है..ऐसे शो पीस लोगों का नाम तो जबतक सुरज और चांद रहेगा,तबतक तेरा नाम रहेगा...श्रद्धांजलि..


यह सिलसिला टूटने नहीं दिये हैं शिवाजी नगर के एस.के.लॉरेंस..उन्होंने विलुप्त होने के कगार पर पहुंचे प्राचीन परंपरागत गीत को घर-घर पहुंचाकर संजीवनी देने का काम कर रहे हैं.एस.के.लॉरेंस ने प्राचीन परंपरागत गीत को गाने वालों की गायन मंडली बना रखा है.यह गायन मंडली के द्वारा राख बुधवार 2 मार्च से प्राचीन मुसीबत गायन शुरू कर दिया है.02 मार्च को पहला 'मुसीबत' गायन रिचर्ड अब्राहम के निवास स्थान चश्मा सेंटर गली, कुर्जी में भक्तिभाव से एस.के.लॉरेंस के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ. इस भक्तिमय गीत को गाने में एस.के.लॉरेंस के अलावा इग्नासियूस पीटर,श्रीमती रोसलिन इ.पीटर,रिचर्ड अब्राहम,सिरील मरान्डी,करुणा कमल,अलका पौल,रंजीत,प्रकाश अब्राहम तथा कई भक्तजनों का साथ रहा. 

04 मार्च को माह का प्रथम शुक्रवार है. इस दिन मगध काॅलोनी,कुर्जी में स्थित पास्कल पीटर ओस्ता के आवास पर मुसीबत कार्यक्रम 06ः30 बजे से.06 मार्च को क्रिश्चियन काॅलोनी,कुर्जी में स्थित जोसेफ फ्रांसिस के आवास पर मुसीबत कार्यक्रम 06ः30 बजे से. 09 मार्च को शिवाजी नगर,दीघा में स्थित सुजीत ओस्ता के आवास पर मुसीबत कार्यक्रम 06ः30 बजे से. 11 मार्च को शिवाजी नगर,दीघा में स्थित प्रदीप केरोबिन के आवास पर मुसीबत कार्यक्रम 06ः30 बजे से.13 मार्च को विकास नगर में स्थित कमल डेविड के आवास पर मुसीबत कार्यक्रम 06ः30 बजे से.16 मार्च को बालूपर पर स्थित रंजीत ओस्ता के आवास पर मुसीबत कार्यक्रम 06ः30 बजे से. 18 मार्च को बालूपर पर स्थित ए.के.लुकस ( अन्नू) के आवास पर मुसीबत कार्यक्रम 06ः30 बजे से.23 मार्च को फेयर फिल्ड काॅलोनी में स्थित फ्रैंक अन्तोनी के आवास पर मुसीबत कार्यक्रम 06ः30 बजे से.25 मार्च को रिक्त है. 30 मार्च को बालूपर स्थित विंसेंट लुकस (रोमा) के आवास पर मुसीबत कार्यक्रम 06ः30 बजे से.

आलोक कुमार

No comments: