डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सहित नालों, सड़कों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने का निर्देश. 05 क्विक रिस्पॉन्स टीम आवश्यक संसाधनों के साथ हमेशा तैयार. नगर निगम कार्यालय में फंक्शनल है जन शिकायत कोषांग. दूरभाष संख्या-06254-240128 पर दर्ज मामले पर हो रही है त्वरित कार्रवाई...
बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में नगर निगम, बेतिया द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा जल निकासी के लिए अब तक किया गया कार्य अच्छा है. शहर के सभी बड़े-छोटे नालों की साफ-सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए ताकि अत्यधिक वर्षा की स्थिति में सुगमतापूर्वक जल निकासी हो सके.
उन्होंने कहा कि क्विक रिस्पॉंस टीम को आवश्यक संसाधनों के साथ हमेशा तैयार रखी जाय ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित गति से जल की निकासी करायी जा सके. उन्होंने निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसार ड्रेनेज सिस्टम में जाली का अधिष्ठापन कराना सुनिश्चित किया जाए ताकि नाला अवरूद्ध होने की समस्या से बचा जा सके.
जिलाधिकारी ने कहा कि जल निकासी के साथ-साथ शहर की साफ-सफाई भी समुचित तरीके से कराना सुनिश्चित किया जाए. डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन नियमित रूप से करायी जाय. साथ ही शहर के वैसे स्थलों को चिन्हित किया जाए, जहां मुहल्लेवासी कचरा वगैरह एकत्र करते हैं. ऐसे जगहों पर पर्याप्त कैपेसिटी वाला बॉक्स रखा जाए और उसका भी नियमित रूप से उठाव कराना सुनिश्चित किया जाय. साथ ही नगर निगम के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर मॉड्यूलर शौचालय का अधिष्ठापन कराना सुनिश्चित किया जाए.
आयुक्त, नगर निगम द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कराया जा रहा है तथा सड़कों की साफ-सफाई करायी जा रही है. कुछ जगहों पर लोग सड़क और नालों में कूड़ा-कचरा फेंक दे रहे हैं, जिससे परेशानी हो रही है. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि शहर में लगने वाले जलजमाव को तुरंत निष्पादित करने के लिए 05 क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है, जिसमें अधिकारी, कर्मचारी एवं सफाई कर्मी शामिल हैं. इनके द्वारा लगातार निरीक्षण, पर्यवेक्षण किया जा रहा है तथा आम लोगों की समस्याओं का शत-प्रतिशत निदान किया जा रहा है. वार्ड नंबर-01 से 09, 10 से 18, 19 से 26, 27 से 32 तथा 33 से 45 तक के वार्ड के लिए अलग-अलग क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है.
उन्होंने बताया कि आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए नगर निगम कार्यालय में जन शिकायत कोषांग क्रियाशील है, जिसका दूरभाष संख्या-06254-240128 है. जन शिकायत कोषांग के सफल संचालन के लिए अधिकारियों तथा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो लगातार अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सड़क, नाली में कचरा फेंकने वालों को चिन्हित करते हुए नियमानुसार जुर्माना किया जाय. साथ ही सड़क अथवा नालों में कचरा नहीं फेंकने के लिए शहरवासियों को जागरूक भी कराना सुनिश्चित किया जाय.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री नंदकिशोर साह, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment