संस्थान सचिव व सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमन सौरभ ने भी रक्तदाता को जन्मदिवस पर रक्तदान करने के लिए बधाई दी व कहा इसी प्रकार निःस्वार्थ भाव से जरूरत मंद की सेवा को लेकर अपनी रगों में बहते हुए खून का दान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है.
वहीं जमुई जिला सचिव विनोद कुमार ने बताया कि संस्थान कि इकाई है मानव रक्षक रक्तदाता परिवार/मेडिको मित्र/फ्री लीगल एड जो बिहार ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी वर्षों से विभिन्न प्रकार के सामजिक कार्य कर रही है.एक दिन पूर्व भी बेलाटांड़,सोनो निवासी एक वर्षीय नवजात दिव्यांशु कुमार के लिए रक्त उपलब्ध करवाया गया तथा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सरौन,चकाई निवासी उर्मिला देवी कि मौत रांची,झारखण्ड के एक निजी अस्पताल में हो गई थी जिसके शव को पैसे के कारण परिजन को सौंपा नहीं जा रहा था. उसे भी छुड़ाकर घर तक पहुंचाने में हमारी संस्था ने सार्थक पहल किया है.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment