Wednesday, 14 September 2022

कलम और पेंसिल का वितरण किया गया

 



सोनो. मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखनकयारी में अवधेश कुमार निराला के सहयोग से सैकड़ों गरीब बच्चों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कॉपी,कलम और पेंसिल का वितरण किया गया जिसमें प्रबोध जन सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य सुमन सौरभ, जिला सचिव सह कार्यक्रम समन्वयक रक्तवीर विनोद कुमार, संस्थान सहयोगी रक्तवीर हरेराम सिंह, रक्तवीर विकास कुमार, रक्तवीर ललन रावत, रक्तवीर संजीत कुमार, उमेश मण्डल आदि उपस्थित रहे।


 आलोक कुमार

No comments: