पटना.संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना में हिंदी दिवस के अवसर पर वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वाक प्रतियोगिता का विषय था. “समृद्ध भारत, सफल भारत”. इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों बीबीए, बीसीए, बीबीए (इंटरनेशनल बिजनेस), बीएजेएमसी और बीसीपी के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता में अनिशा भारती (बीसीपी 2) और स्वाति मिश्रा (बीएजेएमसी 2) ने प्रथम मनन चंद्रा (बीएजेएमसी 2) ने दूसरा और प्रीति कुमारी (बीसीए 3) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
निर्णायक कमिटी में फादर पुलीकल एसजे और डॉ. माला कुमारी उपाध्याय, डीन एकेडमिक थे. कार्यक्रम का संचालन बीएजेएमसी द्वितीय वर्ष की छात्रा उपासना ने किया. बीएजेएमसी तृतीय वर्ष के छात्र विकास ने राष्ट्रकवि दिनकर जी की रचना रश्मिरथी से उद्धत काव्य-पाठ किया. बीबीई की प्रांजल प्रिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्राचार्य फादर डॉ. मार्टिन पोरस एसजे ने प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा करते हुए छात्रों को हिंदी भाषा के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. वाक प्रतियोगिता का
आयोजन कॉलेज की एकेडमिक एक्टिविटी कमिटी के सदस्यों द्वारा डॉ. कल्पना कुमारी की अध्यक्षता और फादर डॉ. शेरी जॉर्ज एसजे के निर्देशन में किया गया. प्रतियोगिता में तृतीय वर्ष के छात्र, शिक्षकगण और कॉलेज के प्राचार्य और उप-प्राचार्य उपस्थित थे.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment