इस सम्मान समारोह में उपस्थित सभी निर्वाचकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया में संपूर्ण भागीदारी से मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होता है.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 50 वर्ष से ऊपर के निर्वाचकों तथा पीडब्ल्यूडी निर्वाचकों की मतदान प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उन्हें प्रपत्र- 12 घ के माध्यम से पोस्टल मतपत्र की सुविधा दी गई है, जिसके तहत वे अपने घर से ही मतदान कर सकते हैं.वर्तमान में भारत निर्वाचक आयोग के निर्देश के आलोक में निर्वाचक सूची के सभी निर्वाचकों का मतदाता परिचय पत्र को आधार से जोड़ी जा रही है.जिले में अभी तक 72 प्रतिशत निर्वाचकों ने अपना मतदाता परिचय पत्र को आधार से जुड़वा लिया है.
जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपील किया गया कि वे बी.एल.ओ. के माध्यम से गरुड़ा एप्प से इसे जोड़वा लें. यदि मतदाता स्वयं चाहे तो वोटर हेल्प आईन एप्प के माध्यम से स्वयं भी अपना परिचय पत्रको आधार से जोड़ सकते हैं.छूटे हुए निर्वाचक अब संशोधित प्रावधान के तहत वर्ष में 4 बार निर्वाचक सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. 1 नवंबर से यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा. सभी युवा निर्वाचक जो 18 वर्ष की उम्र को प्राप्त कर चुके हैं वे इस अभियान में अपना नाम अवश्य जुड़वा लें.
इस अवसर पर पंचायत भवन में वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया. उप निर्वाचन पदाधिकारी मोतिहारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी पकड़ी दयाल द्वारा भी जिले में चल रही निर्वाचन गतिविधियों के संबंध में बताया गया.
जिलाधिकारी महोदय द्वारा पंचायत में चलाए जा रहे सरकार के जनोपयोगी योजनाओं के बारे में संबंधित पदाधिकारी से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई.नल जल योजना, वृक्षारोपण, आवास योजना, पर्यावरण की सुरक्षा, आदि विषय से संबंधित कार्य प्रगति के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.उक्त अवसर पर सहायक समाहर्ता, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, पकड़ीदयाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मधुवन, अंचलाधिकारी, मधुबन, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबन तथा अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे.
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर संपूर्ण जिले में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों तथा प्रखंड विकास पदाधिकारियों के कार्यालय में समारोह आयोजित कर अपने क्षेत्र के वृद्ध निर्वाचकों को भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के प्रति संदेश पत्र की प्रति सम्मान के रूप में उपलब्ध कराई गई. संपूर्ण जिले में 80 वर्ष से ऊपर के कुल 367 निर्वाचकों को सम्मानित किया गया.आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment