* जिलाधिकारी ने किया जिला निबंधन व परामर्श केंद्र का औचक निरीक्षण
किशनगंज. किशनगंज के जिलाधिकारी हैं श्री श्रीकांत शास्त्री.उन्होंने ज़िला निबंधन एवं परामर्श केंद्र,किशनगंज कार्यालय का औचक निरीक्षण पूर्वाहन 10ः40 बजे किया.
निरीक्षण के दौरान डीआरसीसी कार्यालय में लगभग सभी कर्मी उपस्थित पाए गए. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने डीआरसीसी कार्यालय का पूरा आंतरिक एवं बाह्य परिसर का भ्रमण किया गया.संधारित विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया गया.साथ ही,काउंटर पर आवेदन प्राप्ति व्यवस्था को भी देखा गया.विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया गया.
कार्यालय के आंतरिक साफ सफाई और कार्यालय प्रबंधन पर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया गया.डीआरसीसी, प्रबंधक श्री कुमार नितिन के द्वारा निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि बारिश के दिनों में कार्यालय पानी से भर जाता है एवं जल जमाव की विकट समस्या उत्पन्न हो जाती है.कार्यालय में हाल में भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सोखता पर्याप्त नहीं है.
आलोक कुमार
No comments:
Post a Comment