Sunday 27 November 2022

हजमा टोला में स्थित ग्रोटो को पेंट और पुनर्निर्मित कराकर सुर्खियों में

 

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले में है बेतिया.यहां पर है क्रिश्चियन क्वाटर्स.इस क्वाटर्स में ईसाइयों की संख्या अधिक है.इसी क्वाटर्स में रहते हैं प्रतीक एडविन शर्मा प्रतीक एडविन शर्मा के द्वारा चाणक्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन और सेंट माइकल एकेडमी, संचालित होता है.राजनीतिक क्षेत्र में बीजेपी से जुड़े हैं. इस समय भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह प्रदेश प्रभारी (मणिपुर, मिज़ोरम एवं नागालैंड) हैं. इसके अलावे बेतिया में रोटरी क्लब बेतिया टाउन से जुड़े हैं. हाजमा टोला, बानूछापर, बेतिया में स्थित माता मेरी के ग्रोटो को पेंट और पुनर्निर्मित कराकर सुर्खियों में आए.

      बताया गया कि यहां पर 30 साल पहले माता मेरी के ग्रोटो निर्माण कराया गया है. जब ग्रोटो की चारदीवारी जर्जर होकर गिरने लगा तो आठ साल पहले चारदीवारी बना था.इसके बाद किसी तरह की मरम्मत कार्य नहीं हुआ.कुछ दिन पहले सेंट माइकल एकेडमी के संचालक प्रतीक एडविन शर्मा प्रतीक ने ग्रोटो की सफाई कार्य किया था. इस समय दीवारों की पुताई और रंग रोगन किया जा रहा है.

     


यह बताया गया कि हजमा टोला में पांच परिवार ईसाई परिवार रहते हैं. मदर मेरी की प्रतिमा में केवल त्योहार के समय आकर कैंडल जलाते हैं. वह त्योहार बड़ा दिन (क्रिसमस) और पास्का पर्व ( ईस्टर )के ही दिन आकर खुशी व्यक्त करते हुए कैंडल जलाते हैं.


आलोक कुमार

No comments: