Wednesday 23 November 2022

उद्धव की शिवसेना के लिए किस मुँह से वोट मांगेंगे नीतीश कुमार

 उद्धव की शिवसेना के लिए किस मुँह से वोट मांगेंगे नीतीश कुमार 

मुंबई में बसे बिहारी नहीं भूले हैं अपमान और प्रताड़ना 

मुंबई महानगर पालिका चुनाव में नीतीश-तेजस्वी का कोई प्रभाव नहीं


पटना.उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि विपक्षी एकता का जो चूल्हा नीतीश कुमार ने जलाया था, उस पर कोई खिचड़ी नहीं पकी और आग भी ठंडी पड़ गई, इसलिए वे हिमाचल और गुजरात नहीं गए. यह पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी का मानना है.परंतु ऐसा नहीं है.सीएम और डिप्टी पासा पलटने के फेर में हैं.

 उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिस शिवसेना (उद्धव गुट) ने मुंबई में बिहार और उत्तर भारत के लोगों का लगातार अपमान किया, उसके पक्ष में वोट मांगने नीतीश कुमार और तेजस्वी प्रसाद यादव किस मुँह से जाएंगे?

     मोदी ने कहा कि आदित्य ठाकरे मुंबई महानगर पालिका के चुनाव में शिवसेना के लिए बिहार के लोगों का वोट सुनिश्चित करने आए हैं , लेकिन इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा.उन्होंने कहा कि बाला साहब ठाकरे के आदर्शों पर चलने वाली वास्तविक शिवसेना ( शिंदे-गुट)  भाजपा के साथ सरकार चला रही है और जनता उसके साथ है.            

        मोदी ने कहा कि उद्घव-गुट वाली शिवसेना जब वीर सावरकर का अपमान करने वाली कांग्रेस के साथ है, तब नीतीश कुमार बतायें कि वे किसके साथ खड़े होंगे ? राहुल गांधी भूल गए कि इंदिरा गांधी ने सावरकर पर डाक टिकट जारी किया था.    

      उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता का जो चूल्हा  नीतीश कुमार ने जलाया था, उस पर कोई खिचड़ी नहीं पकी और आग भी ठंडी पड़ गई, इसलिए वे हिमाचल और गुजरात नहीं गए.

      मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार गुजरात के पाटीदार समाज पर अपने प्रभाव का दावा करते हैं, जबकि यह समाज पूरी तरह भाजपा के साथ है.वे  गुजरात जाने की हिम्मत नहीं कर पाए.

      उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव का मिलना दो वंशवादी दलों के राजकुमारों की पिकनिक पार्टी से ज्यादा कुछ नहीं है.



आलोक कुमार

No comments: