बिहार में 11 जिलों में लोकपाल नियुक्त
निर्धनतम क्षेत्र
नागरिक समाज के द्वारा पटना में आयोजित मनरेगा अभियान सीएसओ मीट में आये प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए पश्चिम चम्पारण जिले के लोकपाल एम0पी0सिन्हा ने कहा कि पश्चिम चम्पारण में बैठने की जगह भी उपलब्ध नहीं करायी गयी है। किसी बैंक से अवकाश ग्रहण करने वाले बैंकर ने कहा कि मनरेगा से संबंधित दस्तावेजों को बैंग में रखकर कार्य सम्पादन किया जा रहा है। इससे साफ जाहिर है कि सरकार के द्वारा मनरेगा के प्रति किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है।
झारखंड राज्य से आये गुरजीत सिंह ने कहा कि देशभर में झारखंड राज्य ही ऐसा है जो अपने सभी जिलों में लोकपाल नियुक्त कर चुका है। उसे प्रथम राज्य बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। झारखंड में लोकपाल के द्वारा मनरेगा में मनमर्जी करने वाले को 1 लाख 20 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। लोकपाल के द्वारा किये गये जुर्माना की चुनौती न्यायालय में नहीं दी जा सकती है।
No comments:
Post a Comment