Wednesday 3 May 2017

4 मई को कार्यक्रम सुबह 10 बजे बन्होरा से पैदल मार्च

 झारखंड की राज्यपाल

रांची। झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिलकर ज्ञापन देने का कार्यक्रम है। माननीय राज्यपाल महोदय के समक्ष 4 मई 2017 को विशाल सत्याग्रह संकल्प सभा है। केन्द्रीय जनसंघर्ष समिति के आह्वान पर जन समस्याओं के ज्वलंत मुद्दों पर ज्ञापन दिया जायेगा। 

इसके पहले 4 मई को कार्यक्रम सुबह 10 बजे बन्होरा से पैदल मार्च करते हुए राजभवन के समक्ष 12 बजे सत्याग्रह संकल्प सभा होगी।  जिसमें धरती से जुड़े धरती पुत्रों और पुत्रियों को सादर आमंत्रित किया गया है । केन्द्रीय जनसंघर्ष समिति के प्रमुख मुद्दे है।

क्षेत्र में सेना द्वारा गोलाबारी अभ्यास एवं पायलट प्रोजेक्ट फील्ड फायरिंग नेतरहाट रेंज 

100 फीट चौड़ी राष्ट्रीय उच्च पथ के पीछे छिपी कार्यसूची 
पायलट प्रोजेक्ट फील्ड फायरिंग नेतरहाट रेंज क्षेत्र में 25 सीआरपीएफ कैंप
नेतरहाट के मोनापाठ में हवाई अड्डा का निर्माण
प्रभावित क्षेत्र में डैम का निर्माण
1- बूढ़ा नदी पर सुगा बांध डैम
2- संख नदी पर टूडरमा

सीएनटी एक्ट एवं एसपीटी एक्ट में संशोधन एवं आदिवासी जमीन 

खदान, खनिज, उद्योग, आधारभूत संरचना, डैम, सेज एवं उद्योग के लिए जमीन की प्रकृति का बदलाव
भूमि बैंक और उसके प्रभाव
नए संशोधित सर्वे खतियान में गडबड़ी एवं नए एवं पुराने लगान रशीद में गलतियाँ
खतियान पार्ट 2 और गाँव जंगल व् ग्रामीणों के अधिकार
भुइंहर मुंडा को अनुसूचित जन जाति की सूचि से बाहर करना .
लगान रशीद काटने के लिए रिश्वत

प्रज्ञा केंद्र में इन्टरनेट दिक्क्त एवं अत्यधिक फीस की मांग 

 स्थानीय नीति एवं आवासीय प्रमाण पत्र में दिक्कत
प्रज्ञा केंद्र एवं ब्लॉक के बीच तालमेल का न होना
वर्तमान स्थानीय नीति के कारण सुरक्षित विधान सभा, लोकसभा सिट, शिक्षा एवं नौकरी में आरक्षण पर प्रभाव

छात्रों के मुद्दे

 आवासीय, आय, जाति, एवं चरित्र प्रमाण पत्र मिलने में कठिनाई
 छात्रवृति, पोशाक, किताब, साइकल एवं मध्यान भोजन से वंचित

पंचायत राज अधिनियम, पेसा एवं पंचायत प्रतिनिधि 

पंचायत प्रतिनिधि के अधिकार एवं कर्तव्य
ग्राम सभा, परम्परागत पंचायत व्यवस्था एवं पड़हा व्यवस्था
ग्राम प्रधान का परम्परा के अनुसार सही चयन न होना, जिसके कारण पावर का सही इस्तेमाल न होना, एवं सही तरीके से ग्राम सभा की बैठक का न होना
प्रतिनिधियों पर जनता का पकड़ न होना

गाँव विकास योजना ,कार्यान्वयन एवं भ्रष्टाचार 
गाँव विकास योजना के कार्यान्वयन में लोगों की सहभागिता एवं प्रशासन की भूमिका

 दलाल 

पंचायत एवं ग्राम सभा में जन सुनवाई का अभाव
बीपीएल एवं जनवितरण प्रणाली में गड़बड़ी
गरीबों और किसानों का लोन के कारण शोषण

आर्थिक अनुदान एवं बैंक से परेशानी 

वृद्धा एवं विकलांग पेंशन के लिए ग्रामीण बैंक का अभाव
सामाजिक,सांस्कृतिक, आर्थिक एवं धार्मिक परेशानियाँ
सरना एवं गैर सरना के नाम पर समुदाय में विभाजन
नशा, पलायन एवं मानव तस्करी

बाजार संस्कृति का प्रभाव 

आद्योगिक नीति
पर्यावरण को नुकसान


No comments: