Thursday, 3 March 2022

4 मार्च को इस पर विशेष ट्रेन से हाई स्पीड ट्रायल

पटना.कभी दुधिया मालदह आम से दीघा प्रसिद्ध था.आज रेल मार्ग के साथ जेपी और अटल पथ से विख्यात हो गया है.वहीं रेल मार्ग के साथ जेपी और अटल पथ से विस्थापित लोगों के लिए केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा विस्थापितों को पुनर्वासित करने का प्रबंध नहीं किया गया.आश्वासन तो खूब मिले पर अमल नहीं किया गया.आज विस्थापित अपने हाल पर जीने को मजबूर हैं.

खैर, उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाले दीघा रेल-सह-सड़क पुल पर रेलवे लाइन के डबलिंग का काम पूरा हो गया. आज 3 मार्च को पाटलिपुत्र- पहलेजा रेलखंड का निरीक्षण रेलवे के पूर्वी प्रमंडल कोलकाता के संरक्षा आयुक्त एमएम चैधरी द्वारा किया गया. गुरुवार को 11.62 किलोमीटर लंबे इस रेलखंड का निरीक्षण होगा और अगले दिन 4 मार्च को इस पर विशेष ट्रेन से हाई स्पीड ट्रायल किया जाएगा. इसको लेकर पूर्व मध्य रेल ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

पूर्व मध्य रेल द्वारा जारी किए गए सूचना में लिखा गया है कि, “सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि पाटलिपुत्र एवं पहलेजा दोहरी रेल लाईन से संबंधित कार्य का पाटलिपुत्र एवं पहलेजा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्व परिमंडल, कोलकाता द्वारा निरीक्षण के संबंध में दिनांक 04.03.2022 को विशेष ट्रेन द्वारा स्पीड ट्रॉयल किया जाएगा. किसी के भी रेलवे लाईन के निकट रहना असुरक्षित होगा। अतः सर्वसाधारण को सचेत किया जाता है कि रेलवे लाईन के निकट नहीं आवें और मवेशियों को भी दूर ही रखें. साथ ही समपारों (लेवल क्रोसिंग) को पार करते समय भी विशेष सावधानी रखें एवं ट्रेन की स्थिति देख कर ही रेल लाईन पार करें. इसकी अवहेलना करने पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा.             

बता दें कि दोहरीकरण हो जाने के बाद अब पाटलिपुत्र जंक्शन या पहलेजा में ट्रेन के पास करने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इससे समय की बचत के साथ यात्रियों को सुविधा होगी. इस रूट पर नयी तकनीक ट्वीन सिंगल लाइन का भी फायदा मिलेगा. नयी तकनीक होने से एक तरफ से दोनों ट्रैक पर दो ट्रेनें आ-जा सकेंगी, बशर्तें दूसरी तरफ से उस समय कोई ट्रेन नहीं हो, यानी सोनपुर व छपरा की तरफ से आनेवाली ट्रेनें एक साथ पाटलिपुत्र स्टेशन आ-जा सकती हैं.

आलोक कुमार

No comments: