Wednesday 5 August 2015

लाठी चार्ज करने के पहले की रणनीति में पुलिस

पटना। जिला प्रशासन ने आंदोलन स्थल का चयन कर लिया है। गर्दनीबाग थाने के पीछे और गर्दनीबाग हॉस्पिटल परिसर के सामने आंदोलन स्थल निर्धारित है। मजे की बात है कि आंदोलन स्थल के दोनों छोर पर पुलिस बल तैनात रहते हैं। संवेदनशील एरिया में जाने से रोकने के लिए अवरोधक लगा दिया जाता है। इस अवरोधक को धक्का मारकर आगे बढ़ने वालों को सीधे लाठी खानी पड़ती है। पूरब दिशा में कार्यपालक सहायक और पश्चिम दिशा में वित्तरहित कर्मियों पर पुलिस ने लाठी प्रहार किए। वहीं गांधी मैदान के समीप चौकीदार-दफादारों को खदेड़-खदेड़कर पुलिस ने लाठी मारी। 

आलोक कुमार


No comments: