Saturday, 18 March 2017

और वह दोबारा पैदल नहीं चल सकीं

 

पटना। और वह दोबारा पैदल नहीं चल सकीं। कमर से नीचे अंग काम करना बंद कर दिया है। बिहार सरकार द्वारा स्वीकृत है इन्द्र प्र0सिंह गंग-स्थली उच्च माध्यमिक बालिका ज्ञानपीठ मखदुमपुर दीघा घाट,पटना। इसी मार्ग से जूसो कुमारी पैदल गयी थीं और बवह बीमार पड़ी तो दोबारा पैदल नहीं चल सकीं। जूसो कुमारी के पिताजी चालक हैं। कुछ माह पहले ही मौत के मुंह में समा गये तब से जूसो कुमारी परेशान हैं। विधवा मां भी भाइयों पर निर्भर हैं।किसी तरह से भाई लोग परिवार को चला रहे हैं। जूसो कुमारी को गतिमान बनाने को सोचा नहीं जा रहा है।


आलोक कुमार


No comments: