Thursday 16 March 2017

दो दिवसीय जोड़ परीक्षण एवं प्रत्यारोपण सर्जरी शिविर का आयोजन

महावीर वात्सल्य अस्पताल में

पटना। एल.सी.टी. घाट में है महावीर वात्सल्य अस्पताल। यहां पर दो दिवसीय निःशुल्क जोड़ परीक्षण एवं ़ प्रत्यारोपण सर्जरी शिविर का आयोजन है। दिनांक 1 और 2 अप्रैल (शनिवार और रविवार ) को किया जा रहा है । इस विशेष शिविर के दौरान कानपुर के प्रख्यात जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. ए. एस. प्रसाद और महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डॉ. एस. एस. झा की टीम द्वारा रोगियों का परीक्षण दिनांक 1 अप्रैल 2017 को किया जायेगा । प्राथमिक जाँच के बाद चयनित रोगियों के जोड़ों की सर्जरी दिनांक 2 महावीर वात्सल्य अस्पताल में दो दिवसीय जोड़ परीक्षण एवं प्रत्यारोपण सर्जरी शिविर का आयोजन
  
     महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक एवं हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. एस. एस. झा ने कहा कि यह अस्पताल अपनी सामाजिक जिम्मेवारियों का निर्वहन करने हेतु समय-समय पर हड्डी एवं जोड़ संबंधी तकलीफों के समाधान हेतु इस तरह के निःशुल्क परीक्षण एवं सर्जरी शिविर का आयोजन करता रहा है । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 1 और 2 अप्रैल (शनिवार और रविवार) को एक विशेष जोड़ परीक्षण एवं प्रत्यारोण सर्जरी शिविर आयोजित की जा रही है ।

    महावीर वात्सल्य अस्पताल में रोगियों के परीक्षण हेतु पंजीकरण जारी है । विशेष जानकारी हेतु 0612.2275657 और 2276332 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।



डॉ. एस. एस. झा

निदेशक

मोबाईल-9304028101

No comments: