Thursday, 16 March 2017

मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष से राशि स्वीकृत



पटना । मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष स कोष से 251 व्यक्तियों का आवेदन स्वीकृत की गयी है। बीमारी के अनुसार राशि स्वीकृत है। इस तरह के आवेदनों में पश्चिम चम्पारण जिलें के बेतिया क्रिश्चियन क्वाटर निवासी स्व. बेनेडिक्ट जौर्ज के पुत्र फ्रैंकी बेनेडिक्ट का भी है।माननीय विधायक मदन मोहन तिवारी ने अनुशंसा की हैं। इसके आलोक में फ्रैंकी को रू0 1.50 लाख स्वीकृत है। इस राशि से ह्वदय रोग का इलाज करवाने में परिजन सफल होंगे।उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्वि-ान संस्थान रायबरेली में इलाज होगा। इस तरह की व्यवस्था करने से लोगों का विश्वास सीएम नीतीश कुमार के प्रति बढ़ गया है।


आलोक कुमार

No comments: